पुलिसकर्मी के घर में चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हरदा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस लाइन परिसर स्थित एक पुलिसकर्मी के घर में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। चोर घर का नकुचा तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी व लॉकर भी तोड़ डाले। इस वारदात ने पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गैरमौजूदगी का उठाया फायदा
पीड़ित महिला माही शर्मा ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए वह अपने परिवार के साथ डॉक्टर के पास गई थीं। इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। जब वे लौटीं तो दरवाजा टूटा हुआ मिला, घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी व लॉकर भी क्षतिग्रस्त थे। उनका कहना है कि गहने एक ओर रखे थे जिन्हें चोर देख नहीं पाए, वरना वे भी चोरी हो जाते।
पहले भी हो चुकी हैं वारदातें
यह पुलिस लाइन में चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां तीन बार चोरी हो चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं किए गए। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों में दहशत फैला दी है। अब सवाल उठ रहा है कि जब पुलिसकर्मी खुद सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
एएसपी का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हरदा अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी के घर चोरी का प्रयास हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और साइबर टीम को जांच में लगाया गया है। इसके अलावा कोतवाली थाने की एक विशेष टीम भी गठित की गई है।
एएसपी ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।