Nalanda News:
नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में सोमवार रात एक युवक ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय श्रीकांत कुमार, पुत्र रामजी प्रसाद यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ महीनों से मानसिक तनाव और डिप्रेशन से गुजर रहा था।
घटना की रात श्रीकांत ने घर पर खाना खाने के बाद खुद को गोली मार ली। वह विवाहित था और एक छोटे बच्चे का पिता था। उसी रात पत्नी से भी उसका विवाद हुआ था।
गांव में यह चर्चा है कि श्रीकांत का एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। उसकी शादी पटना के मसौढ़ी में हुई थी।
सूचना मिलते ही चिकसौरा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार गायब है और उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
परिजनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि श्रीकांत डिप्रेशन से जूझ रहा था, लेकिन अब तक उन्होंने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।