
चंडीगढ़। शहर की एक कंपनी गेराडेको इनोवेस प्राइपेट लिमिटड ने अपने ड्राइवर पर मोबाइल फोन चोरी कर डिजिटल फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। कंपनी के रजत गैरा ने सेक्टर-31 थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सतपाल सुखदेव मेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रजत ने शिकायत में बताया कि सतपाल 13 जनवरी से कंपनी में ड्राइवर था। शुरू में उस पर कोई शक नहीं हुआ, लेकिन कुछ हफ्तों से उसने छोटी-मोटी चोरी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को सेक्टर-31 में क्रिकेट मैच के दौरान सतपाल ने दो मोबाइल फोन चोरी किए थे। उनकी कंपनी के लोग सेक्टर-31 में क्रिकेट खेलते हैं। जहां से पीड़ित और एक अन्य कर्मचारी का मोबाइल चोरी हुआ था। इसके बाद उनसे जुड़े कई वित्तीय लेन-देन भी हुए। गूगल अकाउंट और आईक्लाउड से जुड़े पासवर्ड हैक कर ओटीपी मैसेज डिलीट कर दिए गए। अमेजन पे और फ्लिपकार्ट पे के जरिए कई ट्रांजेक्शन की कोशिश की गई, जिनमें कुछ सफल हुई थीं।