Bihar News : दामाद से अफेयर के चलते पति की हत्या, धान खेत में मिला शव; जानिए पूरा मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

दामाद से चल रहा था अवैध संबंध
सोमवार की सुबह सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद फोटो-वीडियो वायरल होते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम मधेपुरा सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक के चचेरे भाई रामानंद यादव ने बताया कि काफी दिनों से महिला का अवैध संबंध गांव के ही अमित नाम के युवक से चल रहा था। इसे छुपाने के लिए उसने अपनी नाबालिक बेटी की शादी अमित की शादी करवा दी। वह मधेपुरा में बेटी दामाद के साथ किराए पर घर लेकर रहती थी। पति से उसका व्यवहार अच्छा नहीं था। कुछ दिन और कुछ दिन वह मधेपुरा शहर में रहती थी। घटना के दिन वह गांव में ही थी। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी पत्नी पुनीता देवी, जीजा राजेश यादव और सहयोगी अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई