Bihar News: धर्म पूछकर युवक को पीटने का आरोप, वीडियो सामने आते ही मचा बवाल; SP ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, तनाव का माहौल
पीड़ित ने नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जिस आईडी से घटना का वीडियो वायरल किया गया है, उस पर पहले से भी कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिनमें धर्म पूछकर युवकों से मारपीट की घटनाएं दर्ज हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे जिले में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

विभिन्न संगठनों और नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की सुनियोजित कोशिश है। पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय और विधायक कुसुम देवी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

एसपी पहुंचे घटनास्थल, दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित खुद चितु टोला गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को बिगू कुमार की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। एसपी ने यह भी खुलासा किया कि 15 दिन पहले उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में अकरम परवेज और शोहराब अली के साथ भी मारपीट की गई थी। दोनों घटनाओं से जुड़े वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है। अब तक कई ऐसे अकाउंट की पहचान की गई है जिन पर भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट किए गए हैं। इन अकाउंट्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई