Gadar 3: क्या फिर साथ नजर आएगी सकीना और तारा सिंह की जोड़ी? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की ‘गदर 3’ की घोषणा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Director Anil Sharma Announced Gadar 3: ‘गदर 2’ को बनाने में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लगभग 20 साल का समय लगा दिया। लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘गदर 3’ को लेकर घोषणा की है। साथ ही अमीषा पटेल के साथ हुए मनमुटाव को लेकर भी बात की है।

विस्तार

‘गदर 3’ के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस फिल्म की घोषणा की है। क्या तीसरी किश्त में अमीषा पटेल भी सकीना के किरदार में नजर आएंगी? दरअसल, पिछले दिनों अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बीच मनमुटाव हुआ था। अपनी फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी, मेकिंग को लेकर डायरेक्टर ने अपडेट दिया। साथ ही अमीषा पटेल के साथ अब रिश्ता कैसा है, इस पर भी बात की।

Director Anil Sharma Announced Sunny Deol Ameesha Patel Starrer Gadar 3

अनिल शर्मा बोले- ‘जरूर बनेगी गदर 3’ 
न्यूज18 शोशा से की गई हालिया बातचीत में अनिल शर्मा कहते हैं, ‘अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है। वक्त के साथ-साथ सब चीजें सही हो जाती हैं। अभी सब बढ़िया है।’ वह आगे कहते हैं, ‘सकीना (अमीषा पटेल) और तारा (सनी देओल) ‘गदर’ फिल्म सीरीज का एक जरूरी हिस्सा हैं। लेकिन हम ‘गदर 3’ की रिलीज से पहले उनके रोल के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करेंगे। ‘गदर 3’ जरूर बनेगी। हमने ‘गदर 2’ के आखिरी सीन में ही दर्शकों से वादा कर दिया है। जहां उत्कर्ष शर्मा के किरदार जीते को बताया जाता है कि वह सेना में भर्ती होने के लायक है। हमने फिल्म का अंत इसी मैसेज के साथ किया था।’
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई