सीतामढ़ी जिले के सदर अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और अस्पताल की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी मृतक के परिजनों से खुलेआम पैसे की मांग करता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि पोस्टमार्टम कराने के बदले दो हजार रुपये की मांग की गई।घूस मांगने वाले ने खुद को बताया पोस्टमार्टम कर्मी
वायरल वीडियो में आरोपी खुद को शंकर मल्लिक का दामाद मधु मल्लिक बताते हुए दावा करता है कि सीतामढ़ी से लेकर शिवहर तक पोस्टमार्टम हम ही करते हैं। जब परिजनों ने आपत्ति जताई और कहा कि सरकार इस काम के लिए पहले से वेतन देती है, तो उसने बेहिचक कह दिया कि सरकार कोई पैसा नहीं देती।
इसी दौरान उसका एक साथी भी मौके पर पहुंचा। लोगों ने शिकायत की कि मधु मल्लिक शराब पीकर बदतमीजी कर रहा है। इस पर उसने सफाई देते हुए कहा कि बिना शराब के नशे में काम होता ही नहीं है। यह सुनकर परिजन और ग्रामीण गुस्से में आ गए और हंगामा शुरू हो गया।
चार हजार की मांग से बढ़ा विवाद
परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में चार हजार रुपये मांगे गए थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मी ने पलटकर कहा कि सिर्फ दो हजार रुपये ही चाहिए। गुस्से में आकर उसने यहां तक कह डाला कि पोस्टमार्टम का चार्ज 10 हजार रुपये है, दीजिएगा। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो शव वापस ले जाना होगा।
इंचार्ज के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
काफी देर तक चले हंगामे के बीच आखिरकार पोस्टमार्टम विभाग का इंचार्ज मौके पर पहुंचा। उसने हस्तक्षेप करते हुए परिजनों को आश्वस्त किया और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में ले जाने का निर्देश दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
सोशल मीडिया पर आक्रोश, कार्रवाई की मांग
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गहरा आक्रोश है। आमजन का कहना है कि जहां परिजन पहले से ही दुख में हैं, वहां अस्पताल कर्मियों की इस तरह की हरकतें अमानवीय और शर्मनाक हैं। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।