वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने वोडोफोन के पीओएस को गिरफ्तार किया है। आरोप हैकि वह साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। इसी कार्ड्स से साइबर अपराध को अंजाम दिए जाते थे।
Varanasi Crime News: सिम एक्टिवेट कर साइबर अपराधियों को बेचने के आरोपी वोडोफोन कंपनी के एक पीओएस को साइबर सेल और चेतगंज पुलिस ने रविवार को पिशाचमोचन से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 117 सिमकार्ड, चार मोबाइल और 3060 रुपये मिले।
Varanasi Crime News: सिम एक्टिवेट कर साइबर अपराधियों को बेचने के आरोपी वोडोफोन कंपनी के एक पीओएस को साइबर सेल और चेतगंज पुलिस ने रविवार को पिशाचमोचन से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 117 सिमकार्ड, चार मोबाइल और 3060 रुपये मिले।आरोपी चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के भटरौल निवासी अजय मौर्या वर्तमान में लंका के भगवानपुर शिवाजी नगर कॉलोनी का निवासी है। दो दिन पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि टेलिकॉम कंपनी को अजय का लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट भेजा गया है। अजय मौर्य सिम लेने वाले कम-पढ़े लिखे लोगों को खराब नेटवर्क और सर्वर का हवाला देकर उनकी डबल केवाईसी करा लेता था। फिर सिम निकलवाकर उसे महंगे दामों पर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में साइबर अपराधियों को कूरिअर या बस से भेजता था।
चेतगंज थाना क्षेत्र के सराय गोवर्धन निवासी प्रियेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह वोडाफोन कंपनी में डायरेक्ट सेल्स एग्जिक्यूटिव है, जिसका कार्य वोडाफोन के नये सिम को एक्टिवेट कर ग्राहकों को बेचना है। आरोप लगाया कि एक सब एजेंट अजय मौर्या गलत काम कर रहा है। जिसके बाद चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।