7 साइबर ठग गिरफ्तार, 10 मोबाईल 24 सिम 11 एटीएम कार्ड 6 पासबुक व 01 चैकबुक बरामद

नूंह। जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में जिला पुलिस ने 2 दिन में कार्रवाई के दौरान कुल 16 आरोपियों को दबोचा है। शनिवार को भी साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए नूंह साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग केस में 7 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आराेपियों से 10 मोबाइल, 24 सिम, 11 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक व 1 चैक बुक बरामद किया है।
उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह हरिंदर कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बिलाल निवासी बिकटी, थाना बिछौर, जिला नूंह से एक फोन, 5 सिम, 3 एटीएम कार्ड मिले हैं। मोहम्मद इस्तिहाक निवासी चारखम्बा निवासी जिला जबलपुर मध्यप्रदेश से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक मिले हैं। मोहम्मद सलमान निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड मिले हैं। जबकि आरोपी शाहरुख निवासी अलवर राजस्थान से एक मोबाइल फोन, 3 सिम मिले हैं । वहीं नसीम निवासी अमीनाबाद फुसेता थाना बिछौर जिला नूंह से 2 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और गुफरान निवासी फिरोजपुर झिरका से 3 फोन, 4 सिम व समीम निवासी फिरोजपुर झिरका से एक फोन, 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ देशभर से साइबर पोर्टल पर आई शिकायतें व तकनीकी इनपुट के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गईं और टीमों ने दबिश देकर ये गिरफ्तारियां की है । पकड़े गए सभी 7 आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।