Karan Johar: करण जौहर ने समंदर से शेयर की तस्वीरें, बोले- ‘अगले साल 2.0 वर्जन के साथ सेट पर वापस आऊंगा’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Karan Johar Comeback: करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने अलग-अलग अंदाज शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं साथ ही अपने कमबैक को लेकर भी जानकारी दी है।

Karan Johar Shares Sea Facing Photos And Reveals His Comeback As Director In 2026 With His 2.0 Version

निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्मों के अलावा अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से करण जौहर अपने बदले लुक को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब करण जौहर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो समंदर किनारे एंजॉय करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में करण जौहर काफी स्लिम और स्लीक नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक बार फिर उनके बदले लुक को लेकर चर्चा हो रही है।

करण ने बताया कैसा रहा पिछला साल
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करण समंदर के बीच में पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि वो किसी क्रूज पर सवार हैं। तस्वीरों में काफी दुबले-पतले नजर आ रहे करण ने इसके साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। इस कैप्शन में करण ने लिखा है, “सूर्य, समुद्र और स्पष्टता। पिछला खुद के मूल्यांकन, खुलासों और संकल्पों वाला साल रहा। ऐसा लग रहा है जैसे मेरी जिंदगी का दूसरा चैप्टर शुरू हो गया है, जहां आप अपनी असली चीजों और भावनाओं को महत्व देते हैं और बाकी चीजों को आप धीरे-धीरे इमोशनली भूल जाते हैं।”

अगले साल सेट पर वापसी करेंगे करण
अपनी पोस्ट में करण अगले साल खुद के सेट पर वापसी करने की बात करते हुए लिखते हैं, “2026 वो साल है जब मैं सेट पर वापस आऊंगा। एक वादा जो मैंने खुद से किया है, क्योंकि वो न सिर्फ मेरी खुशी का ठिकाना है, बल्कि जिंदगी का मेरा एकमात्र मकसद भी है। पुराने जमाने के हिंदी सिनेमा की सभी जरूरी बातों के साथ कहानियां सुनाना, ये मेरे डीएनए में है तो इससे दूर क्यों भागूं। या क्यों उन लोगों को खुश करने की कोशिश करूं जिन्हें मैं जानता ही नहीं। ये सारे बातें कई विचारों का संगम लग सकती हैं। लेकिन ये बहुत स्पष्टता के साथ आती हैं।”

फैंस ने की करण जौहर की तारीफ
इन तस्वीरों में करण जौहर काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। ये उनका बदला हुआ लुक है। करण की जब पहली बार इतने पतले होने की तस्वीरें सामने आई थीं, तो लोगों ने हैरानी जताई थी। हालांकि, अब फैंस उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को भी लोगों ने पसंद किया है। कई लोगों ने करण की तारीफ की है, तो कुछ ने करण के कैप्शन को सराहा है। इस दौरान कुछ लोग करण के 2026 में निर्देशक के तौर पर वापसी करने पर काफी उत्साहित हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA