UP: पति पर दर्ज है हत्या की रिपोर्ट, प्रेमी संग पत्नी पहुंची थाने, बोली- जिंदा हूं… अब यह मेरा जीवनसाथी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बदायूं के उझानी क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। वह विवाहिता अपने प्रेमी के साथ शनिवार को खुद ही थाने पहुंच गई। उसने कहा कि वह जिंदा है। वह अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। लेकिन पिता ने उसकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी। murder report filed against the husband but wife is alive who reached the police station with her loverबदायूं के उझानी क्षेत्र में एक माह पहले जिस विवाहिता की हत्या का शव गायब करने का आरोप पति व ससुरालियों पर था। वह विवाहिता शनिवार को अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची। पुलिस को उसने अपने बयान दर्ज कराए। बताया कि पति से परेशान होकर प्रेमी के साथ रहने लगी है। इस समय वह गर्भवती भी है।

युवती की शादी करीब छह साल पहले कासगंज जिले में सिंकदरपुर वैश्य क्षेत्र के युवक से हुई थी। शादी के बाद युवक गाजियाबाद में काम करने लगा। पत्नी को भी वह अपने साथ ले गया। उसी दौरान घरेलू कलह में दंपती के बीच विवाद बढ़ा तो युवती का लगाव वहां रहने वाले मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र के मूल निवासी युवक से हो गया। इसके बाद वह पति को छोड़ उसके साथ लापता हो गई। विवाहिता के पिता ने कोर्ट के आदेश पर चार जुलाई को पति समेत उसके छह परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

विवेचना के दौरान पुलिस को घटना पर संदेह भी हुआ था। मुकदमे के विवेचक रवेंद्र चौधरी ने बताया कि विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ शनिवार सुबह कोतवाली आकर हकीकत बयां कर दी। वह न तो वह ससुराल में रहना चाहती है और न ही मायके में पिता के पास जाने को तैयार है। वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है।

पति की नहीं हो सकी मुलाकात 
पुलिस ने उसके पति और पिता का भी पक्ष जाना। पिता समेत मायके पक्ष के लोगों ने उसके प्रेमी के जरिये इज्जत का वास्ता भी दिलाया, लेकिन वह नहीं मानी। पति उससे बात करना चाहता था, लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। पति समेत ससुराल पक्ष के लोग वापस कासगंज लौट गए। विवाहिता के पति ने बताया कि झूठी रिपोर्ट को लेकर उसने दो-तीन बार पुलिस के सामने अपना पक्ष भी रखा था। ससुरालियों को पत्नी के गैरमर्द से संबंधों के बारे में अवगत करा दिया गया था, लेकिन किसी ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया था।

गर्भवती है युवती, पति पर दूरी बनाने का आरोप

पूछताछ के दौरान विवाहिता ने पुलिस को पहले तो अपने जिंदा होने का सबूत दिया, फिर प्रेमी की निशानी के बारे में बयां करने लगी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह गर्भवती है। 10 महीने की मासूम बेटी भी प्रेमी का अंश है। उसने पति पर दूरी बनाने का आरोप लगाया। कहा कि गाजियाबाद में वह किसी ओर को चाहने लगा। समझाने पर भी नहीं माना। उसने यह बात अपने पिता, सास-ससुर और देवर को भी बताई थी, लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। ऐसे में उसे प्रेमी का सहारा मिला। अब वह उसी के साथ रहेगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई