
कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मचे हंगामे को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कहते हुए, इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर ये तानाशाही नहीं है, तो और क्या है।
इस दौरान राज्य सरकार को घेरते हुए निर्देशक ने कहा कि आपके राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और यही वजह है कि हर कोई ‘द बंगाल फाइल्स’ का समर्थन कर रहा है। मुझे अभी पता चला है कि कुछ लोग होटल में कार्यक्रम स्थल पर आए और सारे तार काट दिए। मुझे नहीं पता कि यह किसके आदेश पर हो रहा है? आपको पता है कि हमारे पीछे कौन लोग हैं। तमाम जांच-पड़ताल के बाद यह कार्यक्रम हो रहा था। होटल प्रबंधक अभी भी हमें यह नहीं बता पा रहे हैं कि हमें अपना कार्यक्रम जारी रखने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है।



