Saif Ali Khan: वर्सटाइल एक्टर बनकर बड़े पर्दे पर छा गए सैफ अली खान, अभिनेता की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Saif Ali Khan Birthday: आज अभिनेता सैफ अली खान का जन्मदिन (16 अगस्त 1970) है। 54 साल के हो चुके इस एक्टर की एक्टिंग जर्नी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही। फिल्मी परिवार से आने के बावजूद भी स्टार बनने में सैफ अली खान को लंबा वक्त लगा। जानिए, सैफ अली खान के करियर और निजी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

Saif Ali Khan Birthday Actor Career And Personal Life Known Unknown Facts

32 साल के एक्टिंग करियर में सैफ अली खान की जर्नी काफी अलग किस्म की रही है। वह रोमांटिक हीरो बनकर इंडस्ट्री में आए, फिर सपोर्टिंग रोल्स में दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। सैफ अली खान पिछले कुछ वर्षों में नेगेटिव या विलेन के रोल में धाक जमा चुके हैं। इस तरह देखा जाए तो अब के करियर में वह हर जॉनर की फिल्मों में अभिनय के रंग दिखा चुके हैं। सैफ अली खान खुद ही अभिनय की दुनिया में सक्रिय नहीं हैं, उनके परिवार के कई सदस्य फिल्मी दुनिया से नाता रखते हैं। जानिए, सैफ के करियर, फैमिली बैकग्राउंड और नेटवर्थ के बारे में?

Saif Ali Khan Birthday Actor Career And Personal Life Known Unknown Facts

सैफ अली खान के एक्टिंग करियर में वक्त के साथ आए बदलाव 

रोमांटिक हीरो बनकर की शुरुआत: सैफ अली खान ने साल 1993 में फिल्म ‘परंपरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। सैफ को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड तक मिला। रोमांटिक हीरो के तौर पर वह ‘आशिक आवारा’ में भी दिखे।लेकिन इन किरदारों में वह दर्शकों पर गहरा असर नहीं छोड़ सके।
आगे चलकर सपोर्टिंग रोल में दिखे:  जब सैफ अली खान को रोमांटिक फिल्मों में सफलता नहीं मिली तो वह सेकेंड हीरो, सपोर्टिंग रोल करने लगे। अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में अभिनय करते नजर आए। इस फिल्म में बॉक्स ऑफि पर जमकर कमाई की और सैफ के करियर ग्राफ को भी नीचे जाने से बचा लिया। आगे भी वह ‘कच्चे धागे’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘क्या कहना’, ‘दिल चाहता है’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी चर्चित फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रोल में ही नजर आए। इसी के साथ वह ‘परिणीता’ और ‘हम तुम’ जैसी रोमांटिक फिल्मों का भी हिस्सा बने।
नेगेटिव रोल में छा गए सैफ अली खान: साल 2004 में सैफ अली खान ने ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्म की, इसमें एक ग्रे शेड रोल किया। फिर आया साल 2006, इस साल सैफ अली खान विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘ओमकारा’ में लगड़ा त्यागी के नेगेटिव रोल में दिखे। इस किरदार में सैफ अली खान को देखकर दर्शक, क्रिटिक्स सभी हैरान रह गए। फिर ‘रेस’ में भी उन्होंने ग्रे शेड रोल किया। फिल्म ‘ताण्हा जी’, ‘देवरा’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में भी वह विलेन के रोल में नजर आए। नेगेटिव किरदारों में ही सैफ अली खान ने दर्शकों को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई