World: बांग्लादेश में इस्कॉन जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत; पेरू के ट्रुजिलो शहर में धमाका; दस से ज्यादा लोग घायल|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

दक्षिणी डेनमार्क के टिंगलेव शहर के निकट एक क्रॉसिंग पर एक यात्री ट्रेन और एक वाहन के बीच टक्कर होने की घटना सामने आई है। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पटरी से उतरी और पलटी हुई बोगियां देखी जा सकती हैं। वहीं, डेनमार्क रेल नेटवर्क के संचालन की प्रभारी कंपनी बैनडेनमार्क ने बताया कि ये दुर्घटना तब हुई जब रेलगाड़ी एक लेवल क्रॉसिंग पर एक वाहन से टकरा गई।

Janmashtami celebrations in full swing for Bangladeshi Hindu community -  India Today

पेरू के ट्रुजिलो शहर में धमाका, 10 लोग घायल, 25 घरों को नुकसान
पेरू के उत्तरी इलाके ट्रुजिलो में गुरुवार रात एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए और 25 घरों को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक, यह धमाका संगठित अपराध और फिरौती वसूलने वाले गिरोहों के आपसी झगड़े से जुड़ा हो सकता है। पेरू के गृह मंत्री कार्लोस मालेवर ने शुक्रवार को बताया कि यह धमाका अपराधी गिरोहों के बीच चल रहे विवाद का नतीजा हो सकता है। त्रुजिल्लो शहर में पिछले कुछ वर्षों में फिरौती और जबरन वसूली जैसे अपराधों में तेजी आई है।

बिजली आपूर्ति ठप, वाहन भी क्षतिग्रस्त
धमाके के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्थानीय आपातकालीन सेवा एजेंसी के अनुसार, घायलों को जलने और कटने जैसे गंभीर जख्म आए हैं, हालांकि उनकी स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

सीएटल में ज्वेलरी शॉप में 90 सेकंड में 2 मिलियन डॉलर की चोरी
सीएटल के वेस्ट एरिया में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में चार नकाबपोश चोरों ने सिर्फ 90 सेकंड में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर लगभग 20 लाख डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) के हीरे, लग्जरी घड़ियां, सोना और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार को हुई। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोरों ने पहले हथौड़ों से दुकान का लॉक लगा कांच का दरवाजा तोड़ा और फिर छह डिस्प्ले केस को लूट लिया।

इनमें से एक केस में करीब 7.5 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) की रोलेक्स घड़ियां थीं और दूसरे में 1.25 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) की एक पन्ना (एमराल्ड) की हार रखी थी। एक चोर ने स्टाफ को बेयर स्प्रे और टेजर (बिजली का झटका देने वाला हथियार) दिखाकर धमकाया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

दुकान के वाइस प्रेसिडेंट जोश मेनाशे ने बताया कि हम सब इस घटना से काफी सदमे में हैं। फिलहाल दुकान कुछ समय के लिए बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि स्टाफ ने कांच साफ कर दिया है और अब सामान की पूरी लिस्ट बनाई जा रही है ताकि नुकसान का अंदाजा लगाया जा सके। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोर पहले ही एक गाड़ी में बैठकर भाग चुके थे और आसपास की तलाशी में भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैक्सिको और ग्वाटेमाला के राष्ट्राध्यक्षों की पहली मुलाकात,  सीमा सुरक्षा और तस्करी पर चर्चा
मैक्सिको और ग्वाटेमाला के राष्ट्रपतियों की पहली आमने-सामने की मुलाकात शुक्रवार को हुई, जिसमें दोनों देशों ने आपसी सहयोग को मजबूत करने की बात कही। यह बैठक ग्वाटेमाला के उत्तरी पेटेन क्षेत्र में हुई, जहां दोनों नेताओं ने प्रवास, कानून व्यवस्था और आर्थिक विकास पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। मुलाकात का सबसे अहम मुद्दा था मैक्सिकन सरकार की विवादित ‘माया ट्रेन’ परियोजना को ग्वाटेमाला और बेलीज तक बढ़ाने का प्रस्ताव।

क्या है माया ट्रेन प्रोजेक्ट?
माया ट्रेन मैक्सिको के दक्षिणी हिस्से में चल रही एक मेगा परियोजना है, जिसका मकसद जंगल और ग्रामीण इलाकों को जोड़ना है। हालांकि, इस परियोजना को लेकर काफी विवाद रहा है क्योंकि यह कई संवेदनशील जंगलों और जल स्रोतों को नुकसान पहुंचा चुकी है।

बांग्लादेश में इस्कॉन मना रहा जन्माष्टमी उत्सव

द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने बांग्लादेश में तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत की है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भी हिंदू समुदाय को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। मोहम्मद यूनुस ने ये भी कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव हमारी संस्कृति का हिस्सा है और प्राचीन समय से ही इस देश के लोग सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखते हुए अपने-अपने त्योहार मनाते आए हैं। इस्कॉन के ढाका के स्वामीबाग मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई