
बुलंदशहर के छतारी थाना इलाके के बमनपुरी गांव के बाहर सड़क पर गला रेत कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त में जुट गई है।
थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि शनिवार सुबह करीब छह बजे सूचना मिली थी कि अज्ञात शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा कि लगभग 30 वर्षीय युवक का शव था, जिसका गला रेत कर हत्या की गई थी।
सूचना पर पहुंची पहासू और छतारी थाना पुलिस टीम जांच कर रही है। सीओ शिकारपुर मधूप सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त जा रही है। शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया गया है।


