UP: बुलंदशहर में युवक की गला रेत कर हत्या… सड़क किनारे मिली लाश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

UP News Young man murdered by slitting his throat in Bulandshahr body found on the roadside
बुलंदशहर के छतारी थाना इलाके के बमनपुरी गांव के बाहर सड़क पर गला रेत कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त में जुट गई है।

थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि शनिवार सुबह करीब छह बजे सूचना मिली थी कि अज्ञात शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा कि लगभग 30 वर्षीय युवक का शव था, जिसका गला रेत कर हत्या की गई थी।

सूचना पर पहुंची पहासू और छतारी थाना पुलिस टीम जांच कर रही है। सीओ शिकारपुर मधूप सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त जा रही है। शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई