लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों ने मानसिक बीमार महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर मार डाला। ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो महिला का शव देखा। उसके परिजनों को सूचना दी।

लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र के गांव पियरा में बुधवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। घटना खेतों के पास हुई, जहां उस वक्त कोई नहीं था और कुत्तों ने महिला को नोचकर मार डाला। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से मना करते हुए महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
बुधवार को गांव पियरा निवासी कैसरजहां (40) पत्नी स्व. रफीक सुबह चार से पांच बजे के बीच खेतों की तरफ जा रही थीं, तभी वहां पर मृत पड़े किसी जानवर को आवारा कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। बताते हैं कि जब कैसरजहां वहां पहुंचीं तो आवारा कुत्ते उनके ऊपर भी हमलावर हो गए। इससे वह वहीं पर गिर गईं और कुत्तों ने उन्हें नोच-नोचकर मार डाला। उस वक्त खेतों की ओर कोई था भी नहीं, जो कैसरजहां को बचा सकता।
जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़कों, गलियों और बाजारों में इनके झुंड घूमते नजर आ रहे हैं। कई जगह इनसे बच्चों और बुजुर्गों को काटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कुत्तों के टीकाकरण व नसबंदी का काम नहीं कराया जा रहा है।
– कुत्तों को छेड़ने या उकसाने से बचें।
– डॉग बाइट होने पर तुरंत साबुन से घाव धोएं।
– झाड़-फूंक में न पड़े।
– नजदीकी अस्पताल में तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाएं।




