Hamirpur: सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, सिर पर हथियार से वार के निशान…हत्या की आशंका, जांच शुरू

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Hamirpur News: भरुआसुमेरपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है, जिसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hamirpur Body of an unknown youth found on the roadside marks of weapon attack on the head suspicion of murder
हमीरपुर जिले के भरुआसुमेरपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा रोड पर गौरीमोड़ के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है और इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। पचखुरा खुर्द में शराब ठेके का सेल्समैन अरविंद सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने गांव गौरी जा रहा था।
तभी उसने सड़क किनारे एक करीब 25 वर्षीय युवक का शव देखा। अरविंद ने तुरंत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस और डायल 112 को सूचित किया। सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं।
मृतक के हाथ में  विवेक लिखा हुआ है और उसके बाएं पैर में जले का निशान है। युवक ने काली टी-शर्ट और काला लोअर पहन रखा था। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई