Bosco Martis: फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया और शरवरी का नया होगा लुक, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने किया बड़ा दावा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Bosco Martis And Alpha: फिल्म ‘अल्फा’ आलिया भट्ट की पहली एक्शन फिल्म होगी। शरवरी भी फिल्म में एक्शन करती हुई नजर आएंगी। बॉस्को मार्टिस ने फिल्म के बारे में और जानकारी दी है।

Choreographer Bosco Martis says about Alpha You ll see a new Alia Bhatt and Sharvari Wagh

कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक साथ नजर आएंगी। कोरियोग्राफर का कहना है कि फिल्म में एक्शन होगा। फिल्म में स्टाइल और बेहतरीन डांस मूव्स भी हो सकते हैं।

बॉस्को ने आलिया और शरवरी की तारीफ की
इंडिया टुडे से बातचीत में बॉस्को ने फिल्म की अभिनेत्रियों द्वारा किये गए काम की तारफी की है। उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि फिल्म में सभी का काम एकदम अलग होने वाला है। मुझे लगता है कि फिल्म में दोनों का काम काफी बड़ा होगा। उनका लुक बेहतरीन होगा। फिल्म में आपको आलिया और शरवरी वाघ एकदम अलग लुक में दिखेंगी। उनके लुक में जो बदलाव होगा वह एकदम नया होगा। मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कहूंगा लेकिन इतना जरूर है कि दोनों ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।
Choreographer Bosco Martis says about Alpha You ll see a new Alia Bhatt and Sharvari Wagh
इन फिल्मों में काम के लिए मशहूर हैं बॉस्को
बॉस्को फिल्म ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त कोरियोग्राफी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इशारा किया कि फिल्म ‘अल्फा’ दर्शकों को सिर्फ डांस नंबर्स से कहीं ज्यादा कुछ दिखाएगी। इसमें अभिनेत्रियों को बिल्कुल नए अंदाज में दिखाया जाएगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा ‘मुझे पूरा भरोसा है कि आप फिल्म में बहुत कुछ दमदार देखने वाले हैं।’
फिल्म के बारे में
फिल्म ‘अल्फा’ के बारे में जानकारी अभी गुप्त रखी गई है। हालांकि इतना मालूम है कि यह फिल्म आलिया भट्ट की पहली एक्शन फिल्म होगी। शरवरी भी फिल्म में एक्शन करती हुई नजर आएंगी। बताया जाता है कि कोरियोग्राफी इस फिल्म की कहानी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। फिल्म का निर्देशन शिव रवैल ने किया है। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई