Bihar Crime: डायन-भूत भगाने के नाम पर दो लोगों को पहले खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा, फिर जबरन पिलाया मानव मल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Inhuman inciden In Bihar : कटिहार बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल से जो मामला सामने आया है, उसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक के चलते दो लोगों को पहले खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा, फिर जबरन उन्हें मनाव मल पिलाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

In Katihar two people were beaten up badly by mob and then forced to drink human excreta
Inhuman inciden In Bihar : बिहार के कटिहार बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर 4 से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक में दो शख्स उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल को पकड़कर खंभे से बांध दिया। आरोप है कि भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें जबरन मल पिलाया।

पुलिस ने दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ दिनों से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं, जिसके लिए पीड़ितों पर टोना-टोटका करने का शक जताया गया।

मामले की जांच शुरू

फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों को इलाज के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था, बल्कि सामाजिक सोच पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई