Shahdol News: शराब के नशे में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने घंटे समझाया, फिर उतरा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शहडोल-उमरिया सीमा के डीडवरिया गांव में शराबी युवक घर में विवाद के बाद हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। पुलिस व अल्ट्राटेक कर्मचारियों ने एक घंटे की समझाइश के बाद उसे सुरक्षित उतारा।

Shahdol: Drunk youth climbed into high tension tower
शहडोल और उमरिया जिले की सीमा पर स्थित डीडवरिया गांव में एक शराबी युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने उसे देखकर गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते युवक को समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे में सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस ने युवक का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और घर में किसी बात पर झगड़ा होने के बाद गांव में स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था। वह करीब 15 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अल्ट्राटेक कंपनी के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर युवक को नीचे उतरवाया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर युवक चढ़ा था, वह उमरिया जिले की सीमा में आता है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की सूचना उमरिया जिले के पाली थाने को दे दी गई है। युवक को नीचे उतारने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह घर में हुए विवाद के बाद युवक घर से निकला और टावर पर चढ़ गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक शराब का आदी है और आए दिन नशे में गांव के आसपास घूमता रहता है। जब वह टावर पर चढ़ा, तब उसके परिजन भी पहुंचे, लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। पुलिस की समझाइश के बाद ही वह खुद नीचे उतरा।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई