Satna News: श्रद्धालुओं से भरा ऑटो 20 फीट गहरी खाई में गिरा, यूट्यूबर की मां समेत दो की मौत, आठ घायल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उचेहरा थाना क्षेत्र के पसमानिया पहाड़ स्थित महाराजपुर घाट में श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो करीब 20 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु कर्दमेश्वरनाथ धाम में दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो महाराजपुर घाट के तीखे मोड़ और ढलान वाले हिस्से पर पहुंचा, चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते ऑटो सड़क से नीचे खाई में पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जिसकी पहचान सत्यरूपा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सत्यरूपा, स्थानीय यूट्यूबर उत्तम केवट की मां थीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

उचेहरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घाट पर तीखी ढलान और तेज मोड़ के कारण ऑटो फिसलकर खाई में गिरा। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। सतना में बड़ा हादसा, खाई में गिरा श्रद्धालुओं से भरा ऑटो; आधा दर्जन लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महाराजपुर घाट का यह हिस्सा बेहद खतरनाक है और यहां आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर फिसल जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क संकरी और ढलान ज्यादा होने के कारण चालक को वाहन नियंत्रित करने में कठिनाई होती है। वहीं, इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से महाराजपुर घाट पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और सड़क चौड़ीकरण की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई