Kanpur: यमुना में नहाते समय डूबे दो भाई-बहन…मौत, एसडीएम ने दी परिजनों को सांत्वना, हर संभव मदद का आश्वासन

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Kanpur News: घाटमपुर में यमुना नदी में नहाते समय सगे भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सांत्वना दी।

Kanpur Two siblings drowned while bathing in Yamuna SDM consoled the family assured all possible help

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में यमुना नदी में नहाते समय डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों अपने पिता भूपेंद्र सिंह के साथ कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के जुनिया गांव से घाटमपुर के रेउना थाना क्षेत्र के कटरी गांव के पास नहाने आए थे।

पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नहाते समय उनका एक बच्चा डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में वह खुद गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों बच्चे आध्या (11) और विश्वनाथ (6) डूब गए। हादसे के बाद परिजन दोनों बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार से मिलने पहुंचे एसडीएम
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह भी सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह लखीमपुर की एक शुगर मिल में काम करते हैं और उनका परिवार भी वहीं रहता है। वह आठ अगस्त को अपने गांव जुनिया आए थे। बेटी के बाद काफी मन्नतों से बेटा हुआ था।

सबसे ज्यादा पड़ गई