Narco Terrorism : डोडा में आतंकी मददगारों के 17 ठिकानों पर छापे, कई उपकरण और दस्तावेज जब्त|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

इस अभियान में उन आतंकियों और मददगारों के 17 ठिकानों व घरों को खंगाला गया, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बैठकर जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Raids on 17 hideouts of terrorist sympathizers in Doda

विस्तार

डोडा जिले में आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने शिकंजा कसा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर शुक्रवार को जिले में नारको आतंकवाद और आतंकी मददगारों से जुड़े मामलों में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस अभियान में उन आतंकियों और मददगारों के 17 ठिकानों व घरों को खंगाला गया, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बैठकर जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने भद्रवाह, गंदोह, काश्तीगढ़ और मरमत के कई इलाकों में दबिश दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई घोषित अपराधियों, संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और अन्य ऐसे लोगों के खिलाफ की गई जो देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान भाग गए और वहां से आतंकी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने कई स्थानों से अहम सबूत, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। साथ ही आरोपियों के परिजन से पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मकसद संदिग्धों की गतिविधियों और संचार चैनलों पर नजर रखना और यह संदेश देना है कि देश-विरोधी तत्वों को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

आतंकी व टेरर फंडिंग नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति
एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने बताया कि यह ऑपरेशन आतंकी नेटवर्क को तोड़ने, फंडिंग के रास्तों को बंद करने और सीमापार के संपर्क खत्म करने की रणनीति का हिस्सा है, जो भी व्यक्ति विदेशी आतंकियों को मदद देगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जम्मू-कश्मीर में व्यापक सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत चिनाब क्षेत्र से सटे जिलों में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, कई स्थानीय आतंकी पाकिस्तान या पीओके में बैठकर सोशल मीडिया, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप और पारिवारिक संपर्कों के माध्यम से यहां के युवाओं को आतंकवाद से जुड़ने के लिए उकसा रहे हैं।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई