Jabalpur Crime: दिनदहाड़े करोड़ों की बैंक लूट, हेलमेटधारी बदमाश 10 किलो सोना और लाखों की नकदी ले उड़े; दहशत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Jabalpur Crime: पुलिस ने बताया कि तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे, जबकि उनके साथी बाहर खड़े रहे। अंदर पहुंचे बदमाशों ने कट्टे तानकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया और फिर बैंक में रखे जेवरात और नकदी लूटकर भाग निकले। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

Jabalpur Crime News Bank Robbery Helmet-Wearing Robbers Escape with 10 Kg Gold and Cash
जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सनसनीखेज बैंक डकैती की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक निजी बैंक की शाखा में हेलमेट पहने पांच से छह बदमाशों ने हथियारों के बल पर धावा बोलते हुए चंद मिनटों में करोड़ों रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
Jabalpur Crime News Bank Robbery Helmet-Wearing Robbers Escape with 10 Kg Gold and Cash
कट्टे की नोंक पर बैंक में दहशत

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब नौ बजे इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में हुई। डीएसपी मुख्यालय भगत सिंह गौठरिया के अनुसार, तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे, जबकि उनके साथी बाहर खड़े रहे। अंदर पहुंचे बदमाशों ने कट्टे तानकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया और फिर बैंक में रखे जेवरात और नकदी लूटकर भाग निकले।
Jabalpur Crime News Bank Robbery Helmet-Wearing Robbers Escape with 10 Kg Gold and Cash
करोड़ों की लूट, सीमाएं सील

सूत्रों के मुताबिक, बदमाश 10 किलो सोना और करीब छह लाख रुपये नकदी लेकर फरार हुए हैं। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र व जिले की सीमाओं की नाकाबंदी कर दी गई। एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघानिया ने बताया कि घटना बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Jabalpur Crime News Bank Robbery Helmet-Wearing Robbers Escape with 10 Kg Gold and Cash
विशेष टीम की तलाश शुरू
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। बैंक कर्मचारियों द्वारा लूटे गए सोने और नकदी का सटीक आंकलन किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्तब्ध हैं।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई