Bihar News : सिर में गोली मारकर छात्रा की हत्या, भीड़ ने स्कूल वैन में आग लगाई; शिक्षक का मैसेज देख पुलिस भी द

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Samastipur Bihar News : people set fire to the school after girl student murder case school teacher

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोचिंग जा रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगा दी और दरभंगा–सिंघिया–रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।

मृतका की पहचान गुड़िया कुमारी (19 वर्ष), निवासी परसा गांव, तेलिया टोल (उत्तर परसा) के रूप में हुई है। वह बीपीएससी की तैयारी के लिए रोजाना दरभंगा जिले के बहेरी में कोचिंग जाती थी। सोमवार सुबह वह पगडंडी होते हुए बगीचे के रास्ते से जा रही थी, तभी परसा और बघौनी गांव के बीच अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप
परिजनों ने बहेरी के एक निजी हाई स्कूल के शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतका की बड़ी बहन के साथ आरोपी का प्रेम प्रसंग था, जिसका गुड़िया विरोध कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर शिक्षक ने हत्या की साजिश रची। परिजनों के अनुसार, आरोपी शिक्षक पिछले कई महीनों से उसे धमकी दे रहा था। इस संबंध में दो–तीन महीने पहले शिवाजीनगर थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

तनाव और पुलिस की तैनाती
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही है। मौके पर चार थानों की पुलिस और रोसड़ा डीएसपी मौजूद हैं। भीड़ शव उठाने से पुलिस को रोक रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई