यूपी: प्रदेश के इन आठ जिलों में सूखे जैसे हालात, 21 में सामान्य से कम हुई बारिश; ये 30 जनपद अच्छी हालत में

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

Rain in UP: पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश हो रही है लेकिन प्रदेश के आठ जिले ऐसे हैं जहां सूखे जैसे हालात हैं। वहीं 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

UP: Drought-like conditions in these eight districts of the state, 21 districts received less than normal rain

प्रदेश के 30 जिलों में भरपूर बारिश हुई , लेकिन 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश है। इसमें आठ जिलों की स्थिति बेहद खराब हैं। यहां 40 फीसदी से कम बारिश हुई है। यहां खेती को लेकर अलग से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में सप्ताह भर से बारिश का दौर चल रहा है। ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में जलभराव मुसीबत बनी हुई, लेकिन 21में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है। इसमें आठ जिलों की स्थिति खेती के लिहाज से संवेदनशील मानी गई है। इसमें देवरिया में सामान्य 443 मिलीमीटर की अपेक्षा अभी तक सिर्फ 51.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इसी तरह गौतमबुद्ध नगर में 67.2, गाजियाबाद में 92.6, शामली में 102.7, कुशीनगर में 194, पीलीभीत में 223.6, संत कबीर नगर में 279.5 और मऊ में 237.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इन आठों अत्यधिक कम और अल्प बारिश वाले जिलों में कृषि विभाग को आकस्मिक प्लान बनाकर फसलों के क्षेत्र आच्छादन (खेती) के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत इन जिलों में धान, मक्का के बजाय बिना बारिश वाली फसलें उठाने की सलाह दी गई है। कृषि विभाग यहां निशुल्क बीज वितरण का कोटा बढ़ा दिया है। तोरिया का बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

सामान्य से ज्यादा बारिश वाले 30 जिले (120% से अधिक)

UP: Drought-like conditions in these eight districts of the state, 21 districts received less than normal rain

महोबा, ललितपुर, बाँदा. हमीरपुर, एटा, फिरोजाबाद, चित्रकूट, सम्भल मुजफ्फर नगर, जालौन, आगरा, औरैया, मेरठ, झांसी, कासगंज, सोनभद्र, हाथरस, इटावा, मथुरा, सहारनपुर, वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, कन्नौज प्रतापगढ़, बिजनौर, मुरादाबाद, अयोध्या, बाराबंकी, और बलरामपुर।

सामान्य बारिश वाले 24 जिले (80% से 120%)

अलीगढ़, मैनपुरी, मिर्जापुर, कौशाम्बी बुलंदशहर, रामपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, बरेली, बागपत, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, हरदोई, बदायूं, अमरोहा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, भदोही, गोंडा, बहराइच और शाहजहांपुर।

सामान्य से कम बारिश वाले 13 जिले (60% से 80%)

कानपुर देहात, बलिया, श्रावस्ती चंदौली, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, हापुड़, महराजगंज, सीतापुर, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर और गोरखपुर।

अत्यधिक कम बारिश वाले चार जिले (40% से 60%)
मऊ, संत कबीर नगर, कुशीनगर, पीलीभीत।

अल्प बारिश वाले चार जिले (40% से कम)
गाजियाबाद, शामली, गौतमबुद्ध नगर और देवरिया।

ये जिले बाढ़ से हैं प्रभावित

अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, कासगंज, हरदोई, मुरादाबाद, मुजफ्फनगर, शाहजहांपुर, भदोही, श्रावस्ती, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मेरठ, हापुड़, गोरखपुर, गोंडा, बिजनौर, बदायूं, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर।

सबसे ज्यादा पड़ गई