Viral Video: जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जो पूरे जीवन की दिशा बदल देते हैं। कई कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने गुस्से या जल्दबाजी में लिया गया एक गलत फैसला अपनी बाकी जिंदगी को सलाखों के पीछे गुजारने पर मजबूर कर दिया।

विस्तार
“लम्हों की खता और सदियों की सजा”यह कहावत सूरत की एक जेल में रक्षाबंधन के दिन घटित एक सीन को देखकर बिल्कुल सटीक लगती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस भावुक पल को पूरी दुनिया के सामने पेश किया। लड़का चाहे अफसर हो या अपराधी होता वो भी किसी का भाई ही है। यह बात को सोशल मीडिया पर वायरल हालिया वीडियो ने सच कर दिया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जो पूरे जीवन की दिशा बदल देते हैं। कई कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने गुस्से या जल्दबाजी में लिया गया एक गलत फैसला अपनी बाकी जिंदगी को सलाखों के पीछे गुजारने पर मजबूर कर दिया। यह सजा सिर्फ उनके लिए नहीं होती, उनके परिवार के हर सदस्य, खासकर मां, बहन, पत्नी और बच्चों के लिए भी होती है। अपराध का असर सिर्फ कैदी की जिंदगी तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उन सभी रिश्तों पर पड़ता है जो प्यार और भरोसे के धागे से बंधे होते हैं।
जेल में राखी बांधने आई बहनें
सूरत की इस जेल में रक्षाबंधन का जो नजारा सामने आया, वह किसी भी दिल को पिघला देने के लिए काफी था। यहां राखी बांधने आई बहनों की आंखों में खुशी के साथ-साथ दर्द और उदासी भी थी। भाइयों, जिन्होंने जेल की कठोर जिंदगी में अपने जज्बात दबा दिए थे, बहनों को देखकर टूट पड़े और आंसू रोक न सके। इस माहौल में एक ऐसा क्षण भी आया, जब एक महिला पुलिसकर्मी की आंखें भी नम हो गईं। उसकी वर्दी के पीछे छुपा कोमल दिल साफ झलक उठा क्योंकि वह भी किसी की बेटी, किसी की बहन है। यह दृश्य इस सच्चाई को सामने लाता है कि इंसानियत हर परिस्थिति में मौजूद रहती है, चाहे वह सलाखों के पीछे हो या वर्दी के भीतर।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रंजन कुशवाहा (@rajankushwaha66) ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ लिखा गया संदेश चेतावनी की तरह है कि “अपराध करने से पहले सोचो, क्योंकि एक बार कानूनी बंधन में फंस गए तो निकलना आसान नहीं।” वीडियो पर आए कमेंट भी इस सीन की गहराई को उजागर करते हैं। किसी ने महिला पुलिसकर्मी को सलाम किया, किसी ने कहा, “काश लोग मोहब्बत से रहें।” तो किसी ने लिखा, “वर्दी के अंदर भी इंसान होता है, जो किसी का अपना होता है।”
