Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग ने आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में चमोली जिला प्रशासन ने एहतियातन पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी को बंद किया है।

मौसम के अलर्ट के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आज बंद रही। वहीं, हेमकुंड साहिब की यात्रा को भी घांघरिया में रोका गया है।
घांघरिया के चौकी प्रभारी अमनदीप ने बताया कि घांघरिया में 200 से अधिक श्रद्धालुओं को रोका गया है। जिले में 15 अगस्त तक सभी ट्रैकिंग रूटों की आवाजाही बंद की हुई है।




