Weather Alert: फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए बंद, हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रियों को भी घांघरिया में रोका

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग ने आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में चमोली जिला प्रशासन ने एहतियातन पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी को बंद किया है।

Uttarakhand Weather Valley of Flowers Closed for Tourists movement on all trekking routes is closed

मौसम के अलर्ट के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आज बंद रही। वहीं, हेमकुंड साहिब की यात्रा को भी घांघरिया में रोका गया है।

घांघरिया के चौकी प्रभारी अमनदीप ने बताया कि घांघरिया में 200 से अधिक श्रद्धालुओं को रोका गया है। जिले में 15 अगस्त तक सभी ट्रैकिंग रूटों की आवाजाही बंद की हुई है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई