MP: महिला की गर्दन पर हथियार रख कहा ‘बच्चों को काट देंगे’…फिर लूट लिया पूरा घर; दिल दहला देने वाली वारदात

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

MP: महिला की गर्दन पर हथियार रख कहा ‘बच्चों को काट देंगे’…फिर लूट लिया पूरा घर; दिल दहला देने वाली वारदात

MP: पीड़ित महिला के अनुसार, उनके पति रात करीब 2:00 बजे ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने परिवार को नींद से न जगाते हुए बाहर जाते समय दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी थी। करीब 3:30 बजे अलमारी और लाकर टूटने की आवाज से महिला की नींद खुली तो देखा कि तीन नकाबपोश बदमाश घर में मौजूद हैं।
Masked miscreants robbed the woman by keeping a knife on her neck

खंडवा जिले के नर्मदा नगर से शुक्रवार तड़के एक बड़ी वारदात सामने आई है। अलसुबह करीब 3:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश एक महिला के घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे। महिला की नींद खुली तो बदमाशों ने उसके कंधे पर धारदार हथियार रखकर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। डर के माहौल में महिला चुप रही और बदमाश घर में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवर तथा बच्चों की गुल्लकों में जमा करीब 50 हजार रुपये की रकम भी लूट ले गए।

बदमाशों ने सिर्फ एक ही घर नहीं, बल्कि अपार्टमेंट के 4–5 अन्य घरों के ताले तोड़ने की भी कोशिश की। वारदात के दौरान उन्होंने बाकी घरों के दरवाजे बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिए, ताकि कोई बाहर निकलकर मदद न कर सके।

जानकारी के अनुसार यह घटना एनएचडीसी कॉलोनी में हुई, जहां इंदिरा सागर परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों के परिवार रहते हैं। कॉलोनी में कमिश्नर स्तर तक के अधिकारी भी रहते हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि पहले भी यहां कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे नाराज लोग शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में मांधाता थाना पहुंचे और हंगामा किया।

पीड़ित महिला के अनुसार, उनके पति धर्मेंद्र तंवर रात करीब 2:00 बजे ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने परिवार को नींद से न जगाते हुए बाहर जाते समय दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी थी। करीब 3:30 बजे अलमारी और लाकर टूटने की आवाज से महिला की नींद खुली तो देखा कि तीन नकाबपोश बदमाश घर में मौजूद हैं। उन्हें देखते ही एक बदमाश ने उनके कंधे पर चाकू रखकर बच्चों को मारने की धमकी दी। डर के कारण उन्होंने शोर नहीं मचाया। बदमाश करीब 25 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और बच्चों की गुल्लक में रखी रकम लेकर फरार हो गए।

 

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई