Nainital Weather: पहाड़ी से गिरे बोल्डर…शेरनाला उफनाया, हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे बंद; 9 सड़कों पर आवाजाही ठप

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे शेरनाला उफान पर आ गया। इससे हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पूर्ण रूप से बंद हो गया। शेरनाले पर पानी का बहाव बढ़ने के कारण हल्द्वानी और सितारगंज की ओर जाने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई।

Haldwani-Chorgaliya highway was completely closed due to heavy rains

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे शेरनाला उफान पर आ गया। इससे हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पूर्ण रूप से बंद हो गया। शेरनाले पर पानी का बहाव बढ़ने के कारण हल्द्वानी और सितारगंज की ओर जाने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई। नाले के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा।

नाले के पास से गुजर रहा वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने हाईवे को कार व दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया है। पुलिस की ओर से भारी वाहनों को बहाव कम होने पर छोड़ा जा रहा है। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि चोरगलिया से रूट डायवर्ट कर छोटे वाहनों को किच्छा होते हुए भेजा जा रहा है।

वहीं, लगातार बारिश से जिले का एक राज्य, एक जिला और सात ग्रामीण मार्ग बंद है। भवाली-धानाचूली राज्य मार्ग, अमगढ़ी-पाटकोट जिला मार्ग और भलौन-सिमली-पातली, कांडा-डौनपरेवा, तल्ला रामगढ़-रातीघाट, बसगांव-जनौली-सकदीनी, डालकोट-पांगकटारा-खलाड़, फतेहपुर-बेल, खैरना-ओड़ाबास्कोट-बेतालघाट ग्रामीण मार्ग खोलने के लिए प्रशासन ने जेसीबी भेजी है।

इधर, नैनीताल शहर में मंगलवार दिन में भी मूसलाधार बारिश जारी रही। नैनीझील का जलस्तर 84 फीट बना हुआ है। बीते दो दिनों की बारिश में झील के जलस्तर में एक फुट की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

बारिश के पानी संग सड़क का मलबा खेतों तक पहुंचा
नैनीताल। बारिश के चलते देवीधूरा-बसानी मार्ग पर बाना के पास पानी और मिट्टी बहकर खेतों में घुस गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की नींद खुली तो धान के खेत पानी और मिट्टी से भरे हुए थे। ग्राम प्रधान प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि खेतों में पानी और मिट्टी आने से किसानों को नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। पटवारी भुवन जोशी ने बताया कि खेतों पर पानी भरने की सूचना मिली है। ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा है लेकिन जनहानि नहीं हुई है। बताया कि मौका मुआयना कर फसल क्षति के मानक के आधार पर ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।

तहसील – बारिश मिलीमीटर में

 

नैनीताल – 40

हल्द्वानी – 28

रामनगर- 1.4

कालाढूंगी- 38

कैंचीधाम- 10

बेतालघाट- 21.1

ओखलकांडा- 20

मुक्तेश्वर – 4.3

पहाड़ी से गिरे बोल्डर, कहीं बचे यात्री, कहां वाहन क्षतिग्रस्त
खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे में भुजान के पास कनवाड़ी की पहाड़ी से अचानक पत्थर और बोल्डर गिरने की चपेट में आने से मंगलवार को वाहन चालक और यात्री बाल-बाल बचे। वाहनों की आवाजाही करते समय चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे बाद जेसीबी की मदद से पत्थरों को हटाने के बाद सड़क पर यातायात सामान्य होने से वाहन चालकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। हनुमानगढ़ तीनमूर्ति क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थर की चपेट में आने से एक पिकप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लगातार बारिश के बीच मंगलवार सुबह तीनमूर्ति के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर व मलबा आ गया।

इस दौरान सड़क किनारे पार्क एक पिकप मलबे की चपेट में आ गई। मलबा लगातार गिरने से पिकप पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान पिकअप में कोई मौजूद नहीं था। सड़क से भी कोई आवाजाही नहीं कर रहा था। क्षेत्र में कई बार वाहनों के ऊपर पत्थर गिर चुके हैं। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सड़क से मलबा हटा दिया गया है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई