Saiyaara Actor: सैयारा स्टार अहान पांडे ने आज सोशल मीडिया पर अपनी दादी मां के लिए एक खास नोट शेयर किया है। इस इमोशनल पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है।

यशराज फिल्म्स की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले एक्टर अहान पांडे ने आज सोशल मीडिया पर अपनी दादी के लिए एक खास पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि अहान का उनकी दादी के साथ कितना प्यारा रिश्ता था और वह आज भी उन्हें कितना मिस करते हैं।

दादी के लिए लिखा पोस्ट
फिल्म ‘सैयारा’ से रातोंरात स्टार बन चुके अहान पांडे ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दादी की याद में एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी कुछ शानदार तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा ‘राज’ बुलाती थीं। काश, वो आज मुझे देख पातीं। मैं हमेशा भगवान से कहता था कि भले ही दुनिया मुझे पसंद न करे, मुझे पता था कि मेरी दादी, वो सितारों में चमकने वाला तारा, मुझे देखकर मुस्कुरा रही होंगी। ये सिर्फ तुम्हारे लिए है, दादी।’
फैंस का भी किया शु्क्रिया
अहान ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं पता आगे क्या होगा, लेकिन इस पल में मुझे अपने लिए और आप सभी के लिए प्यार महसूस हो रहा है। मैं इसे हमेशा महसूस करूंगा। मैं वादा करता हूं कि मैं दोगुनी मेहनत करूंगा, बेहतर बनूंगा, और ये सब आप सभी के लिए और अपने अंदर के उस बच्चे के लिए करूंगा, जिसके दो बाएं पैर थे। वो बच्चा जो स्टेज पर जाने से पहले डरता था, जिसे हमेशा कहा जाता था कि वो कुछ नहीं कर सकता। वो बच्चा हम सबके अंदर है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने अंदर के उस बच्चे को खुश रखेंगे, क्योंकि वो इसके लायक है। इस प्यार और चमत्कार के लिए शुक्रिया। काश, मैं आप सभी को गले लगा पाता।’

सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
एक्ट्रेस एली अवराम और एक्टर आयुष्मान खुराना ने लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बनाए हैं। टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने लिखा, ‘दादी को यह पहले से ही पता था’, अहान की मां डीन पांडे ने लिखा, ‘पूरे दिल से हमेशा मेरे बेटे, तुम धरती पर एक देवदूत हो, प्रेरणा देते रहो, हमेशा प्यार फैलाते रहो, जैसे हो वैसे ही दयालु रहो, तुमसे बहुत प्यार करती हूं’, एक फैन ने लिखा, ‘सुपरस्टार’, एक और फैन ने लिखा, ‘सैयारा की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई’, एक और फैन ने लिखा, ‘आपका अभिनय अद्भुत है और आपकी फिल्म बहुत अच्छी है।’ एक फैन ने लिखा, ‘दादी को तुम पर बहुत गर्व होता’,