Mp weather: मध्य प्रदेश में थमी तेज बारिश, पारा 35 डिग्री पार पहुंचा, अगले सप्ताह फिर शुरू होगी भारी बारिश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है अगले सप्ताह से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 10 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

MP weather: Heavy rain stopped in Madhya Pradesh, mercury crossed 35 degrees, heavy rain will start again next

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम नहीं होने से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है अगले सप्ताह से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

पिछले 6 दिन में पौन इंच पानी भी नहीं गिरा है। वहीं, अगले 4 दिन तक भारी बारिश होने के आसार भी नहीं है।

10 अगस्त तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी एक मानसून ट्रफ, एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की एक्टिविटी है, लेकिन प्रदेश में इसका कोई असर नहीं है। इस वजह से भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। 10 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर होगी।

शिवपुरी में हुई हल्की बारिश 
बुधवार को शिवपुरी में ही हल्की बूंदाबांदी हुई। दूसरी ओर, छतरपुर के खजुराहो में पारा 35 डिग्री पर पहुंच गया। ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, ग्वालियर, दमोह, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, उमरिया में पारा 33 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, सीधी, टीकमगढ़ में 34 डिग्री के पार रहा। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया।

9 जिलों में कोटा पूरा
इस सीजन में अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 45% और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 36% बारिश अधिक हुई है।

अब तक प्रदेश में औसत 28.7 इंच बारिश हुई
प्रदेश में अब तक औसत 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 20.5 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 8.2 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM