Suresh Wadkar: कभी कुश्ती करते थे सुरेश वाडकर, प्रतियोगिता जीतकर बने गायक; लता मंगेश्कर ने की थी इनकी सिफारिश

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Suresh Wadkar Birthday: हिंदी, मराठी समेत कई भाषाओं के गीतों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके गायक सुरेश वाडकर आज पूरे 70 साल के हो गए हैं। इसी मौके पर आइए उनकी जिदंगी से जुड़े कई किस्से आपको बताते हैं।

singer suresh wadkar life struggle music journey career how he became singer lata mangeshkar

भारतीय संगीत जगत में कुछ आवाजें ऐसी होती हैं जो सीधे दिल को छू जाती हैं। सुरेश वाडकर की आवाज उन्हीं में से एक है। एक ऐसा नाम, जो शास्त्रीय गायकी की गहराई से लेकर फिल्मी संगीत के हर रंग में निखरकर सामने आया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुरेश वाडकर पहले पहलवान बनना चाहते थे? कुश्ती के दांव-पेंच से लेकर माइक के सामने सुर साधने का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। आइए उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातों को जानते हैं।

सुरेश वाडकर का प्रारंभिक जीवन
सुरेश ईश्वर वाडकर का जन्म 7 अगस्त 1955 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता ईश्वर वाडकर मुंबई के लावर पड़ेरेल के गिरगांव इलाके में स्थित कपड़ा मिल में वर्कर थे, वहीं उनकी माता जी मजदूरों के लिए खाना बनाती थीं। परिवार जल्द ही गिरगांव में बस गया, जहां सुरेश का बचपन बीता।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई