टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति दीपक के साथ कई तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इन तस्वीरों में आरती बेहद खुश नजर आ रही हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ आरती ने दीपक से अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक खास नोट लिखा है।
आरती और दीपक का लुक
आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में आरती येलो साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। हाथों में लाल चूड़ियों और गले में लंबे मंगलसूत्र ने आरती की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। वहीं आरती के पति और बिजनेसमैन दीपक चौहान व्हाइट रेड प्रिंटेड कुर्ता पजामा में हैंडसम दिखे। आरती ने दीपक के साथ कई रोमांटिक पोज में फोटो क्लिक करवाईं। कहीं वह दोनों डांस करते नजर आए, तो किसी तस्वीर में वह पूजा करते नजर आ रहे हैं।
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
आरती की इस पोस्ट से कई सेलेब्स और फैंस को लगा कि आज उनकी शादी की सालगिरह है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक’, युविका चौधरी ने लिखा, ‘सालगिरह मुबारक हो दोस्तों, टचवुड, नजर ना लगे, हमेशा ऐसे ही रहो’, आरती की इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, ‘सबसे अच्छी जोड़ी’, एक और फैन ने लिखा, ‘एक दूसरे के लिए बने’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत सुन्दर आरती जी’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़ी।’