Arti Singh: ‘दो साल बाद मिस्टर और मिसेज चौहान…’, आरती सिंह ने दीपक के साथ पहली मुलाकात को किया याद

Deepak Chauhan: आरती सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति दीपक चौहान के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ आरती ने एक खास नोट भी शेयर किया है।

arti singh share lovely photos with husband deepak chauhan says From yauchta meeting for first time to here

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति दीपक के साथ कई तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इन तस्वीरों में आरती बेहद खुश नजर आ रही हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ आरती ने दीपक से अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक खास नोट लिखा है।
आरती और दीपक का लुक
आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में आरती येलो साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। हाथों में लाल चूड़ियों और गले में लंबे मंगलसूत्र ने आरती की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। वहीं आरती के पति और बिजनेसमैन दीपक चौहान व्हाइट रेड प्रिंटेड कुर्ता पजामा में हैंडसम दिखे। आरती ने दीपक के साथ कई रोमांटिक पोज में फोटो क्लिक करवाईं। कहीं वह दोनों डांस करते नजर आए, तो किसी तस्वीर में वह पूजा करते नजर आ रहे हैं।
arti singh share lovely photos with husband deepak chauhan says From yauchta meeting for first time to here
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
आरती की इस पोस्ट से कई सेलेब्स और फैंस को लगा कि आज उनकी शादी की सालगिरह है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक’, युविका चौधरी ने लिखा, ‘सालगिरह मुबारक हो दोस्तों, टचवुड, नजर ना लगे, हमेशा ऐसे ही रहो’, आरती की इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, ‘सबसे अच्छी जोड़ी’, एक और फैन ने लिखा, ‘एक दूसरे के लिए बने’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत सुन्दर आरती जी’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़ी।’
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *