Hathras Stampede Update: हाथरस सत्संग हादसा में आज आरोप तय होने की संभावना, न्यायालय में सुनवाई

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Hathras Stampede Update: हाथरस सत्संग हादसा में आज आरोप तय होने की संभावना, न्यायालय में सुनवाई

हाथरस में साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ के मामले में आज एडीजे प्रथम के न्यायालय में सुनवाई है। पिछले साल सत्संग हादसे में 121 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने 11 सेवादारों को गिरफ्तार किया था और 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें 700 गवाह हैं। सभी आरोपितों को उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। न्यायालय आज आरोप तय कर सकता है।

Hero Image

हाथरस। सिकंदराराऊ के फुलरई में पिछले साल साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ के मामले में बुधवार को एडीजे प्रथम के न्यायालय में सुनवाई होगी। 121 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 11 सेवादारों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की। 700 लोगों को गवाह बनाया है।

सभी आरोपितों की जमानत उच्च न्यायालय से हो चुकी है। स्थानीय न्यायालय में आरोप तय किए जाने को लेकर कई माह से बहस चल रही थी। जो कि पिछली तारीख पर पूरी हो गई। न्यायालय आज आरोप तय कर सकता है।

 

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई