Ahaan Panday: मुंबई की सड़कों पर नजर आए ‘सैयारा’ स्टार अहान, फैंस के साथ खिंचाई फोटो
Ahaan Panday At Mumbai: ‘सैयारा’ से स्टार बने अहान पांडे की एक झलक पाने के लिए अब फैंस बेताब रहते हैं। बीती शाम अहान को मुंबई की सड़कों पर देखकर फैंस उनके साथ फोटो खिंचाने आ गए।
विस्तार
‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान पांडे बॉलीवुड के नए स्टार बन गए हैं। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया गया। अब अहान पैपराजी के सामने भी काफी खुलकर आते हैं। बीती शाम अहान को मुंबई शहर में देखा गया। इस दौरान चेहरे पर मास्क लगाए अहान काफी डाउन टू अर्थ नजर आए और वो अपने आप को लो प्रोफाइल रखना चाह रहे थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ भी बड़े ही प्यार से फोटो क्लिक कराईं।
कैजुअल कपड़ों में आए नजर
अहान पांडे इस दौरान खुद को लोगों और मीडिया से बचाए रखना चाह रहे थे। कैजुअल कपड़ों में अहान चुपचाप निकल रहे थे। हालांकि, इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें पहचान लिया और उनसे फोटो की अपील की तो उन्होंने फोटो क्लिक करवा ली। पैप्स ने उन्हें ‘सैय्यारा’ की सफलता पर बधाई दी, जिसका एक्टर ने गर्मजोशी से जवाब दिया और मुस्कुराते हुए सभी को थैंक्स कहा।