PCB: डब्ल्यूसीएल में भारत ने दिखाया आईना तो पाकिस्तान की निकली हवा, देश के नाम को लेकर जारी किया बेतुका फरमान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पीसीबी के उच्च स्तर के अधिकारियों का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों का डब्ल्यूसीएल के दूसरे सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार करने से देश की क्रिकेट टीम और लोकप्रियता को नुकसान पहुंचा है।

PCB put ban on using Pakistan country name in teams representing it in private cricket leagues India WCL 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भारतीय खिलाड़ियों के ‘पाकिस्तान चैंपियंस’ के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद निजी क्रिकेट लीग में अपना प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों में देश के नाम का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में चल रहे WCL में भारत चैंपियंस की टीम ने शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली पाकिस्तान चैंपियंस टीम को आईना दिखाया और लीग स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी खेलने से इनकार कर दिया। क्रिकेट जगत और दुनिया भर के मीडिया चैनल्स पर इसे भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव बताया गया। इस बात की खूब चर्चा हुई कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। जैसे ही इस तरह के बयान सामने आए, पीसीबी ने बेतुका फरमान जारी कर निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला ले लिया।

‘लोकप्रियता को नुकसान पहुंचा’
सूत्रों ने शुक्रवार को टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, ‘गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। उच्च स्तर के अधिकारियों का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों का डब्ल्यूसीएल के दूसरे सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार करने से देश की क्रिकेट टीम और लोकप्रियता को नुकसान पहुंचा है। भविष्य में किसी भी निजी संगठन को निजी लीग के लिए देश का नाम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, पाकिस्तान चैंपिंयस की मौजूदा टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को होने वाले WCL फाइनल में खेलने की स्वीकृति होगी।
‘निजी संगठनों पर होगी कार्रवाई’
रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न निजी संगठनों ने जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका में छोटी और लो प्रोफाइल लीग में खेलने के लिए पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करने पर सभी निजी संगठनों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पीसीबी के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘अगर पीसीबी को लीग और संगठन की प्रमाणिकता सही लगती है तो उसके पास क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का एकमात्र अधिकार है।’ यह भी पता चला है कि पाकिस्तान सरकार और देश में खेलों की देखरेख करने वाली आईपीसी (अंतर-प्रांतीय समन्वय समिति) ने पीसीबी को एक सलाह भेजी है कि भविष्य में निजी क्रिकेट लीग में देश के नाम के उपयोग को नियंत्रित किया जाए।
यूएई टी20 विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के अंतर्गत इस महीने के अंत में एक ट्वेंटी20 त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान भी शामिल होंगे। शारजाह 29 अगस्त से शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के सभी सात मैचों की मेजबानी करेगा। शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से पहले एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगी।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान पहले ही भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुके हैं। यूएई भी क्वालिफाई कर सकता है, लेकिन उसे अक्टूबर में ओमान में आईसीसी के एशिया-पूर्वी एशिया और प्रशांत क्वालिफायर खेलने होंगे। पिछले टी20 विश्व कप में सातवें स्थान पर रहने वाले अफगानिस्तान ने पिछले साल के अंत में जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान वर्तमान में अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई