सीतापुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बुआ-भतीजी की मौत हो गई। जबकि, भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। ये लोग बीमार रिश्तेदार को देखने क्लीनिक जा रहे थे।

यूपी के सीतापुर में शुक्रवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बुआ-भतीजी की मौत हो गई। जबकि, भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। बाइक सवार निजी चिकित्सक के यहां भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।
इसके बाद डंपर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिंकू को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
Author: planetnewsindia
8006478914