Aligarh News: पिसावा में अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी, आरोपी भी दबोचा गया, भेजा जेल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कमरों से 59 किग्रा पिसा हुआ कोयला बुरादा, बारूद, पीओपी, नमक, गंधक, ट्रे नीले कलर की बारूद, कोयला आदि मिला। विभिन्न कंपनियों के पटाखे रखने के खाली गत्ता, प्रिंटेड गत्ता, सादा गत्ता, पटाखा रखने के छोटे रेपर की 16 गड्डी, 6 टेप मशीन भी मिली।

Illegal firecracker factory caught in Pisawa, accused also arrested

पिसावा क्षेत्र के गांव कारह कादिलपुर में 29 जुलाई की रात पुलिस ने दबिश देकर एक अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी। आरोपी को विस्फोटक व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

पिसावा थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव कारह कादिलपुर के शिवकुमार के यहां दबिश दी। यहां पर कमरों से 59 किग्रा पिसा हुआ कोयला बुरादा, 11 किग्रा बारूद, 21 किलोग्राम पीओपी, 200 किग्रा नमक, 93 किग्रा गंधक, 28 ट्रे नीले कलर की बारूद, कोयला आदि मिला। विभिन्न कंपनियों के पटाखे रखने के 14 कर्टन खाली गत्ता, तीन बंडल प्रिंटेड गत्ता, तीन बंडल सादा गत्ता, पटाखा रखने के छोटे रेपर की 16 गड्डी, 6 टेप मशीन भी मिली। आरोपी शिवम कुमार को मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। सुबह पुलिस द्वारा विस्फोटक पकड़े जाने की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कोई तीन ट्रैक्टर ट्रॉली विस्फोटक सामग्री बरामद होने की बात कह रहा था तो कोई एक ट्राली विस्फोटक सामग्री नहर में बहाने की बात कह रहा था। थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने चर्चाओं को निराधार बताया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई