भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मणिपुर का दौरा कर सुरक्षा स्थिति और सेना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने असम राइफल्स व अन्य जवानों के धैर्य और समर्पण की सराहना की। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से भी भेंट कर सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

भारतीय थलसेना प्रमुख (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मणिपुर का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में तैनात असम राइफल्स और सेना के गठन की वर्तमान सुरक्षा स्थिति और परिचालन तत्परता की समीक्षा की। इस दौरान सेना प्रमुख ने मणिपुर के राज्यपाल से भी शिष्टाचार मुलाकात की। अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने डूरंड फुटबॉल कप में हिस्सा भी लिया।
Author: planetnewsindia
8006478914