
जनप्रतिनिधि धनंजय सिंह के प्रयास से श्री मधुसूदनदास आदर्श इंटर कॉलेज में लगा विशेष शिविर
जसपुरा (बांदा)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर तथा सीएचसी अधीक्षक की निगरानी में सोमवार को श्री मधुसूदनदास आदर्श इंटर कॉलेज, जसपुरा में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर जनप्रतिनिधि एडवोकेट धनंजय सिंह के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ। इस शिविर में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 40 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए गए। कार्ड मिलने पर बुजुर्गों में उत्साह का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने मांग उठाई कि 70 वर्ष से कम आयु वालों को भी योजना का लाभ मिलना चाहिए। लोगों का कहना था कि प्रचार-प्रसार की कमी के चलते कई पात्र लाभार्थी शिविर तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने मांग की कि सीएचसी में एक और शिविर लगाया जाए, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनिल गुप्ता, विजय कुमार, धर्मेंद्र, आरिफ सहित कई स्वास्थ्यकर्मी कैंप में मौजूद रहे और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया।
कैंप में सुमित सिंह परिहार, राजकमल प्रजापति, सुरेश सिंह, भीम सिंह, संतोष पांडेय और देवेंद्र द्विवेदी समेत कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
Author: planetnewsindia
8006478914