पत्नी बनाकर किया जिस्म का सौदा: नशा देकर दोस्तों को सौंपा, होटलों में भी…; आपबीती बताकर रो पड़ी पीड़िता

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bareilly News: कोलकाता की युवती ने बहेड़ी क्षेत्र के युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि युवक ने अपनी पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी की। सच्चाई पता चलने पर उसे पीटा। उससे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने लगा। उसे जबरन मांस भी खिलाया।

Kolkata girl accused Muslim youth of conversion exploitation and prostitution in Bareilly
‘मैं इंस्टाग्राम पर एक लड़के से बात करती थी। उसने खुद को हिंदू बताया। प्रेमजाल में फंसाकर मुझसे शादी कर ली। जब वह मुझे अपने घर लाया, तब उसकी सच्चाई पता चली। विरोध करने पर पीटा। जान से मारने की धमकी दी। मुझसे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने लगा। नशे का इंजेक्शन लगाकर अपने दोस्तों को बुलाकर गलत काम कराता था।’

यह आपबीती है कोलकाता की युवती की, जो चार महीने बाद आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची। मामला बरेली के बहेड़ा थाना क्षेत्र का है। युवती के मुताबिक क्षेत्र के गांव मंडनपुर शुमाली निवासी बख्तावर ने अपनी पहचान छिपाकर उसको प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे पत्नी बनाकर घर ले आया। यहां पहुंचने पर उसे पता लगा कि वह मुस्लिम है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि उसे जबरन मांस खिलाया गया। उसका धर्म परिवर्तन भी कराया गया। बाद में उसे जबरन जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर बहेड़ी पुलिस ने आरोपी और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवती को बंधक बनाकर रखा 
पीड़िता के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिये बख्तावर से उसकी पहचान हुई थी। दोनों फोन कॉल पर बातचीत करने लगे। बख्तावर ने खुद को हिंदू बताया था। उसने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बुलाने पर वह यहां चली आई। आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। बोला, आज से हम दोनों पति-पत्नी हैं। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद वह अपने घर ले गया तो उसकी सच्चाई पता लगी। विरोध करने पर युवती को बंधक बना लिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

गर्भवती होने पर कराया गर्भपात 
युवती ने बताया कि धमकी से डरकर वह बख्तावर के साथ रहने लगी। इस बीच वह गर्भवती हुई तो बख्तावर की मां ने निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया। बख्तावर और उसके माता-पिता ने उसे जबरन मांस खिलाया। बख्तावर होटलों में ले जाकर उससे जिस्मफरोशी कराने लगा। किसी तरह वह उसके चंगुल से छूटी है। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई