UP News: गोला गोकर्णनाथ में कांवड़ियों का हंगामा, शिव मंदिर मार्ग पर लगी बैरिकेडिंग गिराई;

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर के मुख्य मार्ग के अशोक चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग लगा होने पर कांवड़ियों के दल ने बुधवार को हंगामा किया। कांवड़ियों ने बैरिकेडिंग को रास्ते की बाधा बताया और उसे गिरा दिया।

Kanwariyas created ruckus on the road and broke the barricades in Gola Gokarnath

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर के मुख्य मार्ग के अशोक चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग एवं बैरियर लगा होने पर कांवड़ियों ने बुधवार को हंगामा किया। कांवड़ियों ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया। महिला पुलिसकर्मी व यातायात कर्मी कांवड़ियों को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह हंगामा करते रहे। बैरिकेडिंग गिरने के दौरान पुलिसकर्मी चोटिल होने से बाल-बाल बचे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने समझाकर कांवड़ियों को शांत कराया। बाद में बैरियर एवं बैरिकेडिंग हटवा दिया गया।

बुधवार सुबह कांवड़ियों का एक विशाल जत्था पौराणिक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था। डीजे के साथ अशोक चौराहा स्थित मंदिर के मुख्य मार्ग की बैरिकेडिंग पर ये दल पहुंचा, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। भीड़ वाले मंदिर मार्ग पर डीजे ले जाने से मना कर दिया। इस पर कांवड़िये भड़क गए। हंगामा करने लगे।

बैरिकेडिंग गिराई
कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए रास्ते में बाधा बनी बैरिकेडिंग को गिरा दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया। बैरिकेडिंग हटवाकर कांवड़ियों को डीजे सहित जाने दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कांवड़ियों के दल को डीजे ले जाने से मना किया गया था। इस पर उन्हें आपत्ति जताई। इसके बाद बैरिकेडिंग हटवाकर रास्ता खुलवा दिया गया और उन्हें डीजे सहित जाने दिया गया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई