जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजोरी जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे पुंछ-जम्मू हाईवे बंद और सभी स्कूल आज बंद कर दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजोरी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
वहीं, राजोरी जिले में भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। लगातार बारिश के चलते धारहाली और सकतोह नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है।
जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजोरी के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और राहत टीमों की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अब तक किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
बीआरओ की सड़क मरम्मत और जल निकासी कार्य में तेजी
राजोरी जिले के कोटरंका, समोट और बुधल जैसे पहाड़ी इलाकों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीमें सक्रिय हैं। बीआरओ के इंजीनियर संजय शर्मा ने बताया कि बाजार क्षेत्रों में जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कंक्रीट पैवमेंट बनाए जा रहे हैं और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।
जम्मू शहर में भी भूस्खलन की आशंका
उधर, जम्मू शहर के पीरखो क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में दोपहर करीब 3:00 बजे भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। इसके चलते आसपास के दो-तीन मकानों की दीवारें हिल गई हैं और रात में फिर से बारिश होने की स्थिति में बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
हिमाचल में दो की मौत
जम्मू-कश्मीर से सटे हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार को बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई। एक बड़ा पत्थर घर पर गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों के शव पुलिस की मदद से मलबे से निकाल लिए गए हैं।
प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।
Author: planetnewsindia
8006478914