Gold Silver Price: सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये बढ़कर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मांग में तेजी से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 15.16 डॉलर या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 3,365.56 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.73 प्रतिशत बढ़कर 38.47 डॉलर प्रति औंस हो गई।
कमजोर डॉलर ने सोने को सहारा दिया
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ नीति से संबंधित अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोमवार को सोने में तेजी आई। इससे कीमती धातुओं की कीमतों को समर्थन मिला।
गांधी ने आगे कहा कि निवेशक अमेरिकी व्यापार एजेंडे के साथ-साथ प्रमुख अमेरिकी समष्टि आर्थिक आंकड़ों पर भी बारीकी से नजर रखेंगे। इसमें अनंतिम पीएमआई आंकड़े, साप्ताहिक बेरोजगारी दावे और टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर शामिल हैं।
फेड के अध्यक्ष पर है निवेशकों की नजर
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (कमोडिटी एवं करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशक ब्याज दरों की दिशा और निकट भविष्य में सर्राफा कीमतों की दिशा के बारे में आगे के संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण पर करीबी नजर रखेंगे।
Author: planetnewsindia
8006478914