सावन का दूसरा सोमवार: ‘छोटी काशी’ में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, भीड़ के दबाव से रेलिंग टूटी; देखें तस्वीरें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सावन माह के दूसरे सोमवार को छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। आधी रात के बाद से ही मंदिर के बाहर लंबी कतार लग गई। तड़के चार बजे से जलाभिषेक शुरू हुआ तो पूरा मंदिर परिसर भोले के जयकारों से गूंज उठा।

huge crowd of Shiv devotees gathered in Gola of Lakhimpur Kheri om Sawan Somvar
लखीमपुर खीरी में सावन माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। तड़के से ही शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी। भक्तों ने लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर शिवलिंग के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में भगवान शिवन के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। यहां भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन के इंतजाम भी ध्वस्त हो गए। मंदिर के मुख्य मार्ग पर लोहे के एंगल से बनाई गई दीर्घा भीड़ को रोक नहीं पाई और टूटकर गिर गई। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर चप्पल-जूतों का ढेर बिखरा नजर आया।

huge crowd of Shiv devotees gathered in Gola of Lakhimpur Kheri om Sawan Somvar
मंदिर में जलाभिषेक के लिए दोपहर 12 बजे के बाद तक कांवड़ियों की कतार लगी रही। कछला और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
huge crowd of Shiv devotees gathered in Gola of Lakhimpur Kheri om Sawan Somvar
रविवार शाम गोला मार्ग पर कावड़ियों के जत्थे गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना होते रहे। कावड़ियों के जत्थे में भजनों की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। बच्चे और महिलाएं भी कांवड़ लेकर जाती दिखीं।
huge crowd of Shiv devotees gathered in Gola of Lakhimpur Kheri om Sawan Somvar
लखीमपुर शहर के प्रमुख प्राचीन मंदिरों, भुईफोरवनाथ और जंगली नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भुईफोरवनाथ मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई, जिससे व्यवस्था सुचारू रही।
huge crowd of Shiv devotees gathered in Gola of Lakhimpur Kheri om Sawan Somvar
ओयल स्थित मेंढक मंदिर में भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, जल और बेल पत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई