Mau Accident: हेलमेट लगाया होता तो बच जाती युवक की जान, निकाह के 16 दिन बाद हादसे में हुई मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mau Road Accident: मऊ जिले में कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुलेट का टायर फटने से हादसा हुआ। जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

young man died in road accident in mau

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास दो बाइकों की टक्कर में घायल एक युवक की रविवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजवा दिया। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने बुलेट नंबर के आधार पर सोमवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला
कोपागंज नगर के फत्तनपुरा निवासी आदिल (27) रविवार की शाम पड़ोसी इम्तियाज (30) के साथ बाइक से मऊ जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर इम्तियाज के बेटे फैसल (05) और सेराज (06) भी थे। अभी कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही बुलेट का टायर फटा और बाइक से टकरा गई।

घटना में चारों के साथ बुलेट सवार आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर निवासी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट नहीं लगाने से बाइक चला रहे आदिल को सिर में गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी कोपागंज में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में आदिल और अशोक कुमार को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। 

आदिल के परिजन उन्हें जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां रविवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अशोक कुमार का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मौत से 16 दिन पहले बीते 28 जून को आदिल का निकाह हुआ था। अभी मेंहदी का रंग ठीक से छूटा भी नहीं था कि नई नवेली दुल्हन के शौहर का साथ छूट गया। नौजवान बेटे की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

क्या बोले अधिकारी
पिता की तहरीर पर बुलेट नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजवाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई