Mau Road Accident: मऊ जिले में कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुलेट का टायर फटने से हादसा हुआ। जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास दो बाइकों की टक्कर में घायल एक युवक की रविवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजवा दिया। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने बुलेट नंबर के आधार पर सोमवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोपागंज नगर के फत्तनपुरा निवासी आदिल (27) रविवार की शाम पड़ोसी इम्तियाज (30) के साथ बाइक से मऊ जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर इम्तियाज के बेटे फैसल (05) और सेराज (06) भी थे। अभी कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही बुलेट का टायर फटा और बाइक से टकरा गई।
घटना में चारों के साथ बुलेट सवार आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर निवासी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट नहीं लगाने से बाइक चला रहे आदिल को सिर में गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी कोपागंज में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में आदिल और अशोक कुमार को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।
क्या बोले अधिकारी
पिता की तहरीर पर बुलेट नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजवाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Author: planetnewsindia
8006478914