सावन के पहले सोमवार पर शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, रायबरेली में शराब की दुकानों को तिरपाल से ढक दिया गया है।

सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ी। सुबह से ही भक्तों की कतार दर्शन के लिए लगी। बछरावां के भंवरेश्वर मंदिर में दूरदराज से आए भक्तों ने शिवलिंग के दर्शन किए। सुबह साढ़े पांच बजे सिंहोलेश्वर धाम के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
इस मंदिर में शिवलिंग का दिन में तीन बार रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसी तरह दौलतपुर के कामेश्वर दरियापुर के दरियास्वर गेगासों के मुंड मालेश्वर मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। मंदिरों के बाहर फूल व बेलपत्र बेचने वाले अपनी अपनी दुकान भी लगाए थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सब इंस्पेक्टर संजय पाठक वह अन्य सुरक्षा कर्मी मंदिर में मौजूद थे।
बाल्हेश्वर मंदिर में उमड़ा सैलाब, भगवान शिव को अर्पित किए बेल-पत्र
ऐहार गांव स्थित प्रसिद्ध श्री बाल्हेश्वर महादेव मंदिर में तो सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु कतार में लगने लगे थे। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर भगवान का जलाभिषेक किया। मंदिर के प्रधान पुजारी पं. झिलमिल महाराज ने बताया कि दर्शन के लिए पट भोर में ही खोल दिए गए थे, जिसके बाद से ही मंदिर परिसर शिवभक्तों से भर गया। शहर के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, सर्राफा मंडी के भैरवनाथ मंदिर, रक्षकेश्वर मंदिर सहित कई शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मनौती मांगी।
शिवभक्तों की भावनाओं में आस्था, भक्ति और भरोसा साफ झलक रहा था। कई श्रद्धालु परिवार समेत मंदिरों में पहुंचे और बच्चों ने भी भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर पूजा की। बाल्हेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात दिखा।
वहीं, कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इसे लेकर इंतजाम किए गए हैं। शराब की दुकानों को तिरपाल से ढक दिया गया है। हालांकि कुछ जगहों पर शराब की दुकानें खुली हैं और उन पर तिरपाल नहीं ढका गया है। प्रशासनिकतंत्र ने अभी इस पर सख्ती नहीं की है।
Author: planetnewsindia
8006478914