San Rechal Suicide: पुडुचेरी की मशहूर मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है। उनकी लाश की पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

पुडुचेरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर मॉडल सैन रेचल ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस को शक है कि वह कर्ज और तनाव में थीं, हो सकता है इसलिए उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया हो। मॉडल की खुदकुशी के बाद तहसीलदार ने जांच के आदेश दिए हैं। रेचल की पिछले साल शादी हुई थी। मॉडल की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
Author: planetnewsindia
8006478914