JSK Movie Row: फिल्म ‘जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल’ को मिली नई रिलीज डेट, कानूनी लड़ाई भी हुई खत्म

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

JSK vs State of Kerala New Release Date: काफी लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मलयालम फिल्म ‘जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल’ को नई रिलीज डेट मिल गई है। पहले इसकी रिलीज डेट 20 जून थी।

JSK vs State of Kerala gets new release date after legal battle over films
कई हफ्तों के विवाद के बाद मलयालम फिल्म ‘जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल’ की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। पहले यह फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली थी। कानूनी लड़ाई के बाद फिल्म को यूए 16 सर्टिफिकेट दिया गया है और इसे रिलीज करने की इजाजत दे दी गई है। ऐसे में अभिनेता सुरेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की नई तारीख का एलान किया है।
फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान
फिल्म ‘जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल’ 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए फिल्म निर्माताओं ने लिखा ‘हर देरी के पीछे… एक सच्चाई छिपी है, जिसके लिए लड़ना जरूरी है। आखिर में हमेशा सच की जीत होती है। जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल को यूए 16 सर्टिफिकेट मिला है। यह दुनियाभर में 17 जुलाई को रिलीज होगी।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई